नई दिल्ली। अमेरिकी सरकार के शटडाउन संकट के बीच बिटकॉइन की कीमतों में जोरदार तेजी देखी जा रही है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 1,25,000 डॉलर के पार पहुंच गई है, जो इसका अब तक का सर्वाधिक स्तर है। पिछले आठ सत्रों से इसमें लगातार बढ़त दर्ज की गई है।
विश्लेषकों के अनुसार, बिटकॉइन एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) में भारी निवेश, डॉलर की कमजोरी और अमेरिकी सरकार की शटडाउन स्थिति ने निवेशकों को क्रिप्टो परिसंपत्तियों की ओर आकर्षित किया है। साथ ही, हालिया हाफिंग इवेंट से बिटकॉइन की नई सप्लाई घटने के कारण दीर्घकालिक तेजी की संभावना बनी हुई है।
इसी बीच, डिसइन्फो लैब की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी कंपनी वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल (WLF) ने पाकिस्तान में बिनेंस और पाकिस्तान क्रिप्टो काउंसिल (PCC) के साथ ब्लॉकचेन परियोजनाओं के लिए समझौता किया है, जिससे हितों के टकराव की आशंका जताई जा रही है।
